मेडिसिन कलेक्शन ड्राइव का भव्य शुभारंभ
रिपोर्ट राकेश शुक्ला
लखनऊ अभाविप एकेटीयू इकाई द्वारा क्लाथ कलेक्शन ड्राइव के तहत बाक्स आफ हैप्पिनेस व प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेले में लगने वाले फार्मासिस्ट इंटर्नशिप कैम्प के लिए मेडिसिन कलेक्शन ड्राइव का भव्य शुभारंभ ए के टी यू के उपकुलचिव डॉ० आरके सिंह के द्वारा एकेटीयू परिसर किया गया परिसर के इकाई अध्यक्ष अंकुर अवस्थी ने बताया कि क्लॉथ कलेक्शन ड्राइव 7 दिनों तक चलेगी ,जिसके बाद उन्हें जरूरत मंद लोगो के बीच वितरित किए जायेगा।
अवध प्रांत के फर्माविजन प्रमुख प्रो०आकाश वेद ने मेडिसिन कलेक्शन ड्राइव के बारे में बताया कि अवध प्रांत के सभी फार्मेसी संस्थाओं द्वारा एकत्रित हुई सारी दवाओं को प्रयागराज महाकुंभ मेले में लगने वाले कैंप में भेजा जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फार्मा विजन के प्रांत प्रमुख डॉ० आकाश वेद, नगर अध्यक्ष जानकीपुरम डॉ०रवि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विक्रांत तिवारी वा जय प्रकाश पाल, हर्ष पांडे सहित फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट से डॉक्टर विनय चतुर्वेदी, डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता, डॉक्टर वर्षा शुक्ला, आरजू गुप्ता, शेफाली सिंह, फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी से डॉक्टर जयवीर सिंह, डॉक्टर विकास चौधरी, डॉ नीलकंठ, अंजलि, प्रिया सहित परिसर से समस्त छात्र वा परिषद के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment