सिंचाई मंत्री के बार-बार आश्वासन देने से अभ्यर्थी असंतुष्ट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सिंचाई मंत्री के बार-बार आश्वासन देने से अभ्यर्थी असंतुष्ट

 


रिपोर्ट अवधेश कुमार यादव 

ट्यूबवेल आपरेटर के रिक्त पदों पर तत्काल जारी हो विज्ञापन*

लखनऊ तकनीकी संवर्ग प्रमुख प्रतिनिधि  ई. आर बी पटेल की अगुवाई में लखनऊ में पहुंचे ट्यूबवेल आपरेटर अभ्यर्थियों ने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुलाकात कर रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की। सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभ्यर्थियों को पूर्व की भांति एक बार फिर दोहराया कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन उन्होंने कब तक विज्ञापन जारी होगा इसे लेकर कोई ठोस बात नहीं कही।

गौरतलब है कि विगत एक वर्ष प्रदेश भर के युवाओं ने करीब एक दर्जन बार सिंचाई मंत्री, प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) सिंचाई, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार में इस सवाल को उठाया है। पिछले 4-5 महीने से तो खुद सिंचाई मंत्री द्वारा जल्द विज्ञापन जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन फिलहाल अभी तक ठोस रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया, जिससे युवाओं में ऊहापोह की स्थिति है।

दरअसल सिचाई विभाग द्वारा अरसे से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की बात कही जाती रही है और अभ्यर्थियों द्वारा अनवरत इस सवाल को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आवाज उठाई गई जिसके बाद ट्यूबवेल आपरेटर के 9710 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद बनी थी। लेकिन अब युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

ई.आर.बी.पटेल ने आगे कहा कि तकनीकी संवर्ग में आईटीआई से लेकर अवर अभियंता व सहायक अभियंता के तकरीबन एक लाख पद रिक्त पड़े पदों हैं। सबसे ज्यादा रिक्त पद बिजली महकमे में हैं जिसमें 72 हजार सृजित पदों में से आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन अब डिस्काम के निजीकरण के फैसले से रिक्त पदों पर भर्ती की उम्मीद खत्म हो गई है। बताया कि रोजगार अधिकार अभियान में इन सवालों को  प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इस मौके पर तकनीकी संवर्ग प्रमुख प्रतिनिधि ई. आर.बी.पटेल, मनोज कुमार गुप्ता, पीयूष श्रीवास्तव, सुर्दशन उर्फ नीरज पटेल, समेत छात्रों की मौजूदगी रही।

No comments