8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या
वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। रामनगर में वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी। उसका शव बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में मिला। हत्यारों ने वारदात के बाद उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंका था।
बुधवार सुबह शव मिलने की सूचना पर स्कूल में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रिंसिपल की सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लिया। बच्ची के परिजनों ने मंगलवार रात ही अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन मिली नहीं। रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी शहजादे की 8 साल की बेटी की हत्या हुई है।
Post a Comment