जालौन सम्मेलन में पदाधिकारियों ने भ्रष्ट सरकारी तंत्र के खिलाफ भविष्य में राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास में लेकर दिए बड़े आंदोलन के संकेत
गैर राजनीतिक, 2011 से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निर्णायक कार्य योजना के तहत संघर्षरत "ऑपरेशन विजय" (बुराइयों के खिलाफ जंग) जहां एक तरफ अपने संगठन को लगातार मजबूती दे रहा है, वहीं तरह-तरह के अभियान चलाकर सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं सर्व समाज के पीड़ितों को निशुल्क न्याय दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में वहां की संघर्षील महिला एवं पुरुष पदाधिकारी लगातार प्रत्येक रविवार को सम्मेलन या सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता वाली यात्राएं निकालकर सामाजिक बुराइयों को मिटाने का संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं, कि हमें हर हालत में समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त बनाना है। जिसके के तहत विगत दिवस जालौन में मनोज कुमार वैद्य जी की अध्यक्षता में मोतीनगर, जोल्हुपुर मोड के निज आवास पर एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें ऑपरेशन विजय जालौन के भारी संख्या में पुरुष व महिला पदाधिकारी एवं योद्धा शामिल हुए जहां जालौन जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर सहित वहां की तमाम वरिष्ठ महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने भारी संख्या में आए क्षेत्र वासियों एवं योद्धाओं को ऑपरेशन विजय की कार्य योजना बताई, वहीं महिला पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि ऑपरेशन विजय किसी सत्ता का मोहताज नहीं बल्कि ऑपरेशन विजय एक खुद सत्ता है, जिसे ना सिर्फ देश के संघर्षील, ईमानदार व ताकतवर बड़ी हस्तियों का समर्थन मिला हुआ है बल्कि ऑपरेशन विजय पर ईश्वरी कृपा भी है, क्योंकि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग तन मन धन से वास्तविक समाज हितार्थ कार्य कर रहा है।
वही अपने संबोधन में जालौन जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि ऑपरेशन विजय की कार्य योजना के तहत ऑपरेशन विजय अपने हर पदाधिकारी के संकट समय में तत्काल उसके साथ खड़ा होता है, जहां वह अपने पदाधिकारी के कार्यों की पहली जांच नहीं सहायता करता है।
ऑपरेशन विजय जालौन सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों एवं योद्धाओं में रामप्रताप सिंह सेंगर (जिलाध्यक्ष), प्रदीप जैन (नगर अध्यक्ष) कालपी ,रविंद्र सिंह उर्फ बबल ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष) ,अमर सिंह चंदेल सपा नेता, बालकृष्ण प्रणामी (जिला कोषाध्यक्ष) ,राहुल त्रिपाठी (नगर कोषाध्यक्ष) ,रविंद्र सिंह भदोरिया (जिला संरक्षक) ,रामेश्वर त्रिपाठी (जिला संरक्षक) , दीपक प्रजापति, प्रमोद कुमार, वंदना यादव (नगर उपाध्यक्ष) महिला मोर्चा, रजनी पाल (जिला सचिव), सरोज देवी ,नीलम मिश्रा, अनसूया ,मनोरमा ,मंजू श्री सेेन, रामकली ,रेखा देवी ,रामबाई ,विजय कुमारी, मालती ,संतोषी आदि मात् शक्तियों सहित सैकड़ो समाजसेवी, योद्धा, पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए ।
Post a Comment