गोल -माल -छह लाख के सरकारी धन के दुरुपयोग की जिला अधिकारी शिकायत के भी नहीं रहा कार्यवाही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोल -माल -छह लाख के सरकारी धन के दुरुपयोग की जिला अधिकारी शिकायत के भी नहीं रहा कार्यवाही

 


संतकबीरनगर। सांथा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में पन्द्रहवां वित्त तके तहत मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में भेजने के बजाय ग्राम प्रधान पति के खाते में ही भेज दी गई है। सरकारी धन का दुरुपयोग कर लगभग 6 लाख का भुगतान किया गया है। जानकारी होने पर नाराज आधा दर्जन ग्रामीणों ने बयान हल्फी के साथ जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

सांथा ब्लॉक क्षेत्र के सौरहा निवासी मोहम्मद अनस, बिन्दलाल, राहत, जमालुद्दीन, सर्वेश शर्मा, पवन, संदीप, लालचंद, धीरेन्द्र, धर्मेंद्र शर्मा, नसीबुल्लाह आदि लोगों ने डीएम को बयान हल्की के साथ शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत की प्रधान रूबीना खातून द्वारा पंद्रहवें वित्त के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य की मजदूरी मजदूरों के खाते में न भेजकर अपने पति निसार अहमद के खाते में भेजी गई है। जो कि नियम विरुद्ध है। ग्रामीणों ने डीएम से इसकी जांच कराकर


■ आधा दर्जन ग्रामीणों ने बयान हल्फी के साथ डीएम से की शिकायत

■ स्कूल मरम्मत, शौचालय मरम्मत, आदि कार्यों की मजदूरी का हुआ है भुगतान

पूरी तरह से निराधार है। जिस समय यह भुगतान हुआ है, उस समय मजदूरी का भुगतान के भी खाते में का किसी किया जाता था। इस साल अप्रैल से यह नियम आया है कि मजदूरी मजदूर के खाते में भेजी जाएगी।

निसार अहमद, प्रधान पति ग्राम पंचायत सौरहा

कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने जो शिकायत किया है उसमें कुल 26 परियोजनाओं के मजदूरी का भुगतान मजदूरों के खाता में करने के बजाय प्रधान पति के खाता में भेजे जाने की शिकायत की है। प्रधान पति के खाता संख्या अंतिम अंक 5253 में ग्राम पंचायत के खाता संख्या- 591102010014700 से लगभग 6 लाख का भुगतान किया गया है।

• पन्द्रहवां वित्त के तहत वर्ष 2022- 23 में इनायतुल्लाह के घर से प्रह्लाद के घर तक नाली निर्माण के लिए 29 अप्रैल 2023 को 54 हजार 779 रूपए का भुगतान।

• पन्द्रहवां वित्त के तहत वर्ष 2022- 23 में गरीब के घर से दिनेश के घर तक नाली मरम्मत कार्य के लिए 24 हजार 510 रूपए का भुगतान 19 दिसम्बर 2022 को किया गया है। • पन्द्रहवां वित्त के तहत वर्ष 2022-

23 में मोहम्मद अली के घर से चीनक के घर तक आरसीसी ढक्कन निर्माण के लिए 29 अप्रैल 2022 को 18 हजार 020 रूपए का भुगतान। • प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग

शौचालय निर्माण कार्य के लिए 16 हजार 660 रूपए का भुगतान।

• राजेश के घर से शंकर के घर तक ढक्कन निर्माण कार्य के लिए 18 हजार 063 रूपए का भुगतान।

• तनवीर के घर के सामने नाली मरम्मत और ढक्कन निर्माण कार्य के लिए 18 हजार 590 रूपए का भुगतान।

शांती के घर से तनवीर के घर तक

इन परियोजनाओं में प्रधान पति के खाते में मजदूरी भुगतान करने का लगा है आरोप

नाली निर्माण कार्य के लिए 53 हजार 777 रूपए का भुगतान।

• शौचालय निर्माण कार्य के लिए 23 हजार रुपए का भुगतान।

• राजबली के घर से हनुमान के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य में 14 हजार 985 रूपए का भुगतान।

• सत्तन के घर से मुबारक के घर तक नाली मरम्मत व ढक्कन निर्माण कार्य के लिए 17 हजार 440 रूपए का भुगतान।

• कृपाल के घर के सामने इंटरलाकिंग निर्माण कार्य के लिए 7575 रूपए का भुगतान।

• प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री मरम्मत कार्य के लिए 9492 रूपए का भुगतान।

• सोमई के घर से निजामुद्दीन के घर तक नाली मरम्मत कार्य के लिए 14 हजार 970 रूपए का भुगतान

• पंचायत भवन के शौचालय मरम्मत कार्य के लिए 9035 रूपए का भुगतान।

• प्राथमिक विद्यालय पर शौचालय निर्माण कार्य के लिए 9656 रूपए का भुगतान।

• रामसमुझ के घर से नाजिर के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य के लिए 13 हजार 081 रूपए का भुगतान।

• सौरहा-राजेडीहा मार्ग पर ईट टुकड़ा राबिश डालने के नाम पर 18 हजार रूपए का भुगतान।

• प्रह्लाद के घर से रमेश के घर तक नाला निर्माण कार्य के लिए 76 हजार 532 रूपए का भुगतान।

- सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए 24000 का भुगतान।

प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के फर्श पर टायल्स कार्य के लिए 10 हजार 340 रूपए का भुगतान।

• प्राथमिक विद्यालय परिसर में इंटरलाकिंग निर्माण कार्य के लिए 25 हजार 528 रूपए का भुगतान।

• पंचायत भवन के फर्श टाइल्स निर्माण कार्य के लिए 11 हजार 392 रूपए का भुगतान।

• ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत कार्य के लिए 11 हजार 728 रूपए का भुगतान।

• प्राथमिक विद्यालय में शौचालय के मजदूरी कार्य के लिए 9656 रूपए का भुगतान।

No comments