पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल (बालक) प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल (बालक) प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ आयोजन

 


संत कबीर नगर उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन आज सेन्ट थामस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के बास्केटबाल ग्राउण्ड पर किया गया, जिसका उद्घाटन श्री फादर जयमॉन प्रधानाचार्य एवं श्री फादर जोसेफ उप प्रधानाचार्य सेन्थ थामस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल संतकबीरनगर द्वारा किया। 

उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा बैच एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया प्रतियोगिता मेंबर कुल 08 टीमो ने भाग लिया। 

उन्होंने बताया कि बास्केटबाल जूनियर बालक जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मैच का परिणाम के क्रम में प्रतियोगिता का पहला मैच चन्द्रा क्लब बनाम कबीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चन्द्रा क्लब 18-10 से विजय रही। विजयी टीम की तरफ से मनीष ने 12 अंक बनाकर विजय प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता का दूसरा मैच सेन्थ थामस स्कूल बनाम पंजाब क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें सेन्थ थामस स्कूल 23-10 से विजयी रही, विजयी टीम की तरफ से रवि ने 12 अंक तथा आदित्य ने 04 अंक बनाये।

प्रतियोगिता का तीसरे मैच स्टेडियम बनाम मनीष स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। जिसमें 27-12 से स्टेडियम  विजयी रही विजयी टीम की तरफ से सौरभ ने 09 अंक अर्जित किये।

प्रतियोगिता का चौथे मैच पंजाब क्लब बनाम मनीष स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। जिसमें पंजाब क्लब 32-22 से विजयी रही विजयी टीम की तरफ से सूरज ने 06 अंक बनाये।

प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच सेन्थ थामस स्कूल बनाम चन्द्रा कल्ब के मध्य खेला गया। जिसमें सेन्थ थामस स्कूल 31-12 से विजयी रही विजयी टीम की तरफ से रवि ने 20 अंक बनाये।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच पंजाब क्लब बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम 16-10 से विजयी रही विजयी टीम की तरफ से अभिनन्दन ने 10 अंक बनाये।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेन्थ थामस स्कूल बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें सेन्थ थामस स्कूल 37-32 से विजयी रही। विजेता टीम की तरफ से रवि ने 20 अंक और आदित्य ने 07 अंक का योगदान कर अपनी टीम को विजेता बनाई। स्टेडियम टीम की तरफ से अभिनन्दन ने 10 अंक तथा सौरभ ने 06 अंक का योगदान किया।

उन्होंने बताया कि बास्केटबाल प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में अज्जी थामस,अमित पाठक, नीरज श्रीवास्तव, संदीप यादव, कुमारी मान्डवी सिंह, कुमारी मोनिका, पियूस राय, राज सिंह, संदीप यादव, अनुज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय हैण्डबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद के इच्छुक खिलाडी प्रातः 10ः00 बजे स्टेडियम मे निःशुल्क पंजिकरण कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


No comments