अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कन्याओं का पूजन कराते हुए उनको प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर उनके बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और पोषण के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवम् सहायिका द्वारा कन्याओं के माता पिता को  समझाया गया और बताया गया कि कन्याओं का सम्मान और सुरक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण उददेशय है।


No comments