गर्भपात पर खबर बनाने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला आरोप - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गर्भपात पर खबर बनाने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला आरोप

 हमलावरों ने असलहे के बल पर कार से अपहरण कर मारपीटे एवं नगदी 11 सौ रुपए की लूट की


पत्रकार ने खलीलाबाद थाना कोतवाली प्रभारी को लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की



खलीलाबाद थाना क्षेत्र स्थित स्पनंदन हॉस्पिटल का मामला


खलीलाबाद ग्राम डीघा निवासी विवेकानंद ने थाना कोतवाली खलीलाबाद को लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया, कि मुझे सूचना थी अस्पताल में एक नाबालिक लड़की का अबॉर्शन किया जा रहा है जिसे मैं लगभग 7:30 बजे स्पंदन हॉस्पिटल पर गया जहां मेरी मुलाकात डॉक्टर  जे जे सिंह से हुई, बातचीत में बताया कि मैं अपना काम कर रहा हूं आप अपना काम करो, वहां से आने के बाद में खलीलाबाद बाईपास एक होटल में खाना खा रहा था,खाना खाने के दौरान तीन चार पहिया वाहन से स्पनंदन हॉस्पिटल के डा तथा एक और अस्पताल के मालिक अपने 10 सहयोगियों के साथ असलहे के बल पर गाड़ी में बिठाया,और अजगईबा रोड पर मुझे असलहा के बल पर मारे पीटे  और सादे कागज पर मेरा अंगूठा और हस्ताक्षर करा कर धमकी दी की किसी से कहोगे तो जान से मारकर लिखे कागज को सुसाइड नोट बनाकर रख दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा, मारने पीटने के बाद मेरे जेब में रखा 11 सौ रुपए लूट लिए ,पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेकर विधिक कार्यवाही कर रहे है।

No comments