रतन टाटा का पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व उनके मार्गदर्शन पर बढ़ेगा आगे- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रतन टाटा का पूरा जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व उनके मार्गदर्शन पर बढ़ेगा आगे- शिवमंगल सिंह

 


86 वर्षीय भारत के महान उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन टाटा जी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि रतन टाटा जी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सिर्फ उद्योग जगत में ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में अपनी अभूतपूर्व पहचान बनाने वाले सिर्फ दूरदर्शी उद्योगपति लीडर ही नहीं बल्कि आम जनमानस के लिए कार्य करने वाले एक असाधारण इंसान थे, उनके निधन से ना सिर्फ भारत की बल्कि पूरी विश्व की वह क्षति हुई है, जिसकी सदियों तक भर पाई असंभव है। 

     साथ ही उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी का पूरा जीवन ना सिर्फ देश के लिए बल्कि पूरे विश्व की सर्व समाज के लिए समर्पित रहा, उन्हें अब तक मिले पद्मविभूषण अवार्ड सहित अन्य अवार्ड उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए पर्याप्त नहीं है, उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं, कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। 

अंत में उन्होंने कहा कि रतन टाटा जी ने जो देश व समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, उनके लिए ना सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व उन्हें सदियों याद रखेगा व उनके मार्गदर्शन पर चलकर आगे बढ़ेगा।


     

No comments