पुलिस अधीक्षक द्वारा गोरखपुर जोन की 41वीं उ0प्र0 पुलिस बैडमिन्टल कलस्टर (बैडमिन्टल/टेबल टेनिस) प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभाग करने वाली जनपद संतकबीरनगर टीम को किया गया सम्मानित
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा गोरखपुर जोन की 41वीं उ0प्र0 पुलिस बैडमिन्टल कलस्टर (बैडमिन्टल/टेबल टेनिस) प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभाग करने वाली जनपद संतकबीरनगर टीम को सम्मानित किया गया ।
गोरखपुर पुलिस लाइन में गोरखपुर जोन की 41वीं उ0प्र0 पुलिस बैडमिन्टल कलस्टर (बैडमिन्टल/टेबल टेनिस) प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में संतकबीरनगर पुलिस टीम ने भी भाग लिया गया । इस प्रतियोगिता में आयोजित 1. महिला टीम चैम्पियनशिप (बैडमिन्टल) 2. महिला ओपेन सिंगल्स (बैडमिन्टल) 3. महिला ओपेन डबल्स (बैडमिन्टल) 4. महिला वेटरन डबल्स (बैडमिन्टल) 5. महिला ओपेन सिंगल्स (टेबल टेनिस) 6. महिला ओपेन डबल्स (टेबल टेनिस) 7. महिला वेटरन डबल्स (टेबल टेनिस) 8. महिला वेटरन डबल्स (टेबल टेनिस) में संतकबीरनगर की टीम विजेता रही तथा 09. महिला टीम चैम्पियनशिप (टेबल टेनिस) 10. मिक्स्ड डबल्स चैम्पियनशिप (टेबल टेनिस) में संतकबीरनगर की टीम उपविजेता रही प्रतियोगिता में जनपद की टीम में उ0नि0स0पु0 अजय कुमार सिंह (टीम प्रभारी), मु0आ0 ज्ञानेन्द्र जायसवाल (टीम कोच), म0उ0नि0 सरिता नागवंशी, म0मु0आ0 लालमुनी गुप्ता, म0आ0 आकृति सिंह, म0आ0 सीमा, म0आ0 अंशु राजभऱ शामिल रहे ।
Post a Comment