कटहरी में राम आसरे विश्वकर्मा ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में लगाई चौपाल
लखनऊ सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कटहरी विधानसभा के गांव मदनगढ अटवाई रोहनपारा अढनपुर भीटी रेऊली में विश्वकर्मा समाज की आयोजित चौपाल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में वोट मांगे और भारी मतों से जिताने की अपील की।
पूर्वमंत्री ने कहा कटहरी विधानसभा उपचुनाव के जीत जाने से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ होगा।
भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का अपमान किया। विश्वकर्मा पूजा की सरकारी छुट्टी को निरस्त किया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना केवल विश्वकर्मा लोगों को मजदूरी कराने वाली योजना है इसलिए सभी को टूल किट्स दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम में लोहार बढ़ई सोनार नाई कुम्हार कहार माली दर्जी मोची सहित 18 प्रजा जातियों को टूल किट्स देकर उन्हें मजदूर बनाने की योजना है।
मैं पूछता हूं कि इन समाज के लड़के कब पढ़ेंगे और कब अधिकारी बनेंगे। सरकार इन्हें डाक्टर इंजीनियर आइ ए एस पीसीएस क्यों नहीं बनाना चाहती।
विश्वकर्मा स्कीम में इन जातियों के नौजवानों को उच्च शिक्षा के लिये सरकार लोन क्यों नहीं देती जिससे यह बड़ी नौकरी पा सके।
भाजपा ने पिछड़ें वर्ग के आरक्षण को समाप्त कर पिछड़ों को सरकारी नौकरियों में जाने से रोकने का काम किया।
समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने पिछड़े वर्गों दलितों नौजवानों किसानों सभी को आरक्षण सम्मान और नौकरी दिया। सभी का विकास किया।
पिछड़े वर्ग के सभी लोग भाजपा को हरायें और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमन्त्री बनाने का रास्ता प्रशस्त करें।
पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के साथ विश्वकर्मा महासभा अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष प्रभंजन विश्वकर्मा बस्ती के जिलाध्यक्ष बैजनाथ विश्वकर्मा अयोध्या के डा गोविंद विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा तथा अन्य नेतागण भी शोभावती वर्मा के पक्ष में वोट मांगे
Post a Comment