रेलवे ट्रैक बना सामुदायिक शौचालय जिम्मेदार मौन
लखनऊ के बाराबंकी मल्हौर स्टेशन उत्तर रेलवे के रेल ट्रैक पर रेलवे के जमीन पर अंगद की पांव जैसे जमायें बैठे हैं झुग्गी झोपड़ी बनाकर रखें रहें लोग रेल ट्रैक पर स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों से पता चला है कि रेलवे ट्रैक चल रहे किमैन , कर्मचारी, ट्रैकमैन बोलते तों उनको गली देकर दौड़ लेते है जिम्मेदार अधिकारी के सूचना देने के बाद भी कुर्सी छोड़ने का नाम नहीं लेते इसलिए ट्रैकमैन कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन बैठे हैं झोपड़ी के लोग यह देखना है आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को लेकर के कब रिएक्शन में नजर आएंगे हैं क्या किसी कर्मचारी के साथ कोई घटना घट जाए तब जिम्मेदार कौन सूत्र से पता चल रहा कि इस मामले को गंभीरता नहीं लेते सेक्स चीफ आर के तिवारी को पूरी जानकारी होने के सिर्फ कर्मचारियों ट्रैकमैन ,को परेशान किया जाता है इसके पहले भी सुर्खियों में बने रहें आर के तिवारी डाली गंज जैसे घोटाले में भी आरोप लग चुके लेकिन जि़म्मेदार अधिकारी को क्या करना चाहते हैं यह कोई नहीं जानता इतना बड़ा आरोप के पुनः चार्ज पर रहना, सिर्फ कागजों जांच, शुरू है लेकिन कार्यवाही नहीं किया गया
Post a Comment