पहली बार ₹75 हजार के पार निकला सोना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पहली बार ₹75 हजार के पार निकला सोना



ये ₹75,248 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी ₹2,328 बढ़कर ₹90,730 प्रति किलो बिक रही 

सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। ​​​​​इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 484 रुपए बढ़कर 75,248 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को इसके दाम 74,764 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस हफ्ते सोना अब तक 1100 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है।

चांदी की कीमत में भी आज बड़ी बढ़त देखने को मिली। ये 2,328 रुपए महंगी होकर 90,730 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 88,402 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

No comments