भैंस चराने गया 43 वर्षीय व्यक्ति नदी में डूबा,मौत
संतकबीरनगर बेलहर थाना क्षेत्र बूधानदी सुरसा चमनजोत के पास भैंस चराने गया व्यक्ति जिसकी भैंस बूधानदी में चली गई थी जिसे घुमाने गया तो डूब गया काफी देर तक पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके खोजबीन में पुलिस जुट गई है शाम होने के चलते नहीं मिला शव दूसरे दिन सुबह रविवार को
शव मिला परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल प्राप्त जानकारी अनुसार राजदेव यादव 43 वर्षीय पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम पंचायत मनैतापुर टोला दुल्हीपार ग्रामीणों के साथ भैंस चराने गया था जहां वह सो गया नींद खुली तो भैंस बूधानदी में नहा रही थी जिसे घुमाने के लिए नदी में कूद गया जहां पानी अधिक होने व्यक्ति की मौत हो गई।पत्नी प्रेमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल, मृतक के चार बच्चे हैं जिसमें तीन लड़कियां एक लड़का,एक बच्चे की शादी भी हो चुकी है मृतक के पिता शिव कुमार विकलांग है छोटी सी दुकान करके बेटे के साथ परिवार का जीवको पालन पोषण करते थे परन्तु ईश्वर ने मुसीबत दे दी कह कर रो पड़े थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से पंचनामा भरवा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
Post a Comment