हत्या के 30 साल बाद खुला क़त्ल का राज.. पत्नि व 2 बेटों सहित 4 लोग निकले क़ातिल, बेटे ने शिकायत की तो DM ने कराई घर खुदाई.. मिल गया नर कंकाल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हत्या के 30 साल बाद खुला क़त्ल का राज.. पत्नि व 2 बेटों सहित 4 लोग निकले क़ातिल, बेटे ने शिकायत की तो DM ने कराई घर खुदाई.. मिल गया नर कंकाल

 


UP के हाथरस में हिंदी फ़िल्म 'दृश्यम' जैसा केस सामने आया।यहां हत्या के 30 साल बाद नरकंकाल की तलाश में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी एक मकान के अंदर खुदाई शुरू कराई तो एक मानव कंकाल बरामद हो गया। यह कंकाल ठीक उस जगह मिला जहाँ मरने वाले की पत्नि चारपाई बिछाकर सोती थी। मृतक व्यक्ति के बेटे पंजाबी सिंह का आरोप था कि उसके दो भाइयों और मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता बुद्ध सिंह की हत्या कर दी थी और लाश को इसी जगह दफना दिया था। जिस समय यह हत्या की गई थी उस समय बेटे की उम्र लगभग 9 साल रही होगी। 30 साल से बुद्ध सिंह लापता बताया गया था। अब क़त्ल का राज़ खुल गया।

No comments