बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वाँछित 01 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 208/2024 धारा 137(2), 87 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित बाल अपचारी को उसके घर ग्राम पजराभीरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा थाना बेलहरकला पर दिनांक 03.09.2024 को उक्त बाल अपचारी द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बाल अपचारी को आज दिनांक 04.09.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री अनुज कुमार, का0 सुमित विश्वकर्मा, का0 अनिल कुमार यादव ।
Post a Comment