अल्टरनेटिव व इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा काउंसिल ऑफ इंडिया तथा अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन के कार्यालय पर डा. बी.पी.यादव ने फहराया तिरंगा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अल्टरनेटिव व इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा काउंसिल ऑफ इंडिया तथा अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन के कार्यालय पर डा. बी.पी.यादव ने फहराया तिरंगा

 


संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश आज पूरे देश में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले के अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन तथा अल्टरनेटिव व इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा काउंसिल ऑफ इंडिया आफिसों पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी ही  हर्षोल्लास के साथ मनाया दोनों संस्था के प्रमुख डॉ बेचन प्रसाद यादव के साथ उनका बेटा श्रियांश यादव,पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। उस इस दौरान डॉ  बेचन प्रसाद यादव ने सभी को भारत की एकता और अखंडता को बरकरार करने की शपथ दिलाई आपको बता दें कि दो अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन, अल्टरनेटिव &इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा काउंसिल ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्रों शैक्षणिक संस्थानों  खोला जाएगा बहुत ही जल्द क्षेत्र में युवाओं के बैचलर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स काउंसिल द्वारा संचालित किया जायेगा,उसी दौरान संस्था ने यहां भी अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन को साथ में लेकर गरीबों को न्याय और सहयोग क्षेत्र की समस्या को उठाया जायेगा 78 व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हुए तिरंगा फहरायाअमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर गणेश यादव,शिव सागर, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।

No comments