जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी को उच्चकोटि कार्य करने का मिला प्रशस्त्री पत्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी को उच्चकोटि कार्य करने का मिला प्रशस्त्री पत्र

 


संतकबीरनगर।जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी को उच्चकोटि कार्य करने का मिला प्रशस्त्री पत्र जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में  जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव को अभियोजन की तरफ उच्चकोटी का सराहनीय कार्य करने व हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र 11 माह में आजीवन कारावास की सजा कराने में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,पुलिस क्षेत्राधिकारी,संयुक्त निदेशक अभियोजन अजीत सिंह,अभियोजन अधिकारी विनय पांडेय,संदीप चौबे,जय सिंह यादव,विवेक प्रताप सिंह,अनिल सिंह,आशीष पाण्डेय,हरिकेश त्रिपाठी,सत्येंद्र शुक्ल,अभिमन्यु पाल,न्याय सहायक योगेश चौधरी,संजय पाण्डेय समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

No comments