भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना रही ग्राम पंचायत जिलाधिकारी व डीपीआरओ से हुई शिकायत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना रही ग्राम पंचायत जिलाधिकारी व डीपीआरओ से हुई शिकायत

 


ऊतर प्रदेश  सीतापुर जिले के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसकी शिकायतें आम बात है। ब्लाक स्तर से प्रश्रय प्राप्त पंचायत ने सरकारी धन का किस कदर दुरूपयोग किया है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी को की गयी है। हद तो तब हो गयी जब प्रधान की पत्नी के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटन भी डीआरडीए ने आंखे बन्द कर स्वीकृत कर दिया। जिले के गोंदलामऊ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अशरफनगर का मामला देखने लायक है। यहाॅ शिकायतकर्ता सतेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र के जरिये जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराये जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में उल्लिखित बिन्दुओं के समर्थन में पंचायत द्वारा शासन को प्रस्तुत किये गये कार्यवार व्यय विवरण की प्रतियां भी संलग्न की है। शिकायत में जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के कायाकल्प के नाम पर वर्ष 2020 में तीन लाख तिरानबे हजार नौ सौ का भुगतान किया जाना बताया गया है। इसी मद पर 2024 में चार लाख निन्यानबे हजार नौ सौ रूपये खर्च होना दर्शाया गया है।  शिकायतकर्ता के मुताबिक  दोबार हुए भुगतान के पैसे से कोई भी कार्य नही कराया गया। पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-2022 से 2024-2025 तक पन्द्रह हैण्डपम्प रिबोर कराना बताया है । जबकि शिकायत में मात्र चार हैण्डपम्प रिबोर कराये जाने की बात कही गयी है। इसी समयावधि में अट्ठारह ह्यमू पाइप खरीद की बात भी कही  गयी है।  जिसमें दो बार समान राशि रूपया 99900 व 99900 का भुगतान किया जाना प्रदर्शित है। इतना ही नही पंचायत ने बिना किसी मद का उल्लेख किये ही डेढ लाख रूपये किसी मोहन नाम के कथित के खाते में प्रेषित किये गये है। किसी प्रकार की जांच और शिकायत बेफिक्र ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी को प्रधानमंत्री आवास का भी पात्र बनाये रखा है। उसे आवास का आवंटन भी करा दिया गया । शिकायतकर्ता के अनुसार पंचायत की समस्त आय और व्यय की जांच करा ली जाय सभी तथ्य सामने आ जायेंगे।

No comments