याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद गुलाब सिंह लोधी
कानपुर, स्वर्गीय मनीषा दीपक पत्नी स्वर्गीय दीपक कुमार पूर्व सांसद विधायक उन्नाव द्वारा दीपशा हॉस्पिटल सहजनी उन्नाव में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर उनके 90 वे बलिदान दिवस पर अविजित कुमार पुत्र राम कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक एवं अनुभव कुमार पुत्र स्वर्गीय दीपक कुमार पूर्व सांसद विधायक ने माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए बलिदान को याद किया। साथ ही साथ हॉस्पिटल परिसर में स्थित स्वर्गीय गंगाश्री देवी एवं स्वर्गीय दीपक कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्ष 1935 में महात्मा गाँधी के द्वारा चलाये गए झंडा सत्याग्रह आंदोलन में उन्नाव से गुलाब सिंह लोधी जी ने नेतृत्व किया तथा लखनऊ में अंग्रेजों द्वारा लगायी गयी फोर्स की आँखों में धूल झोंक कर पार्क में पेड़ पर झंडा फहरा दिया। इस उन्नाव के लाल की गर्जना को सुनकर अंग्रेजों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। इस उन्नाव के वीर ने देश के स्वतंत्रता यज्ञ में अपने प्राणो की आहुति हँसते हँसते दे दी। कार्यक्रम में गंगा प्रसाद लोधी,नीशू कश्यप,नीरज यादव,मनीष सैनी,प्रियांशु यादव,रामकुमार लोधी,कुलदीप वर्मा,अनिल वर्मा,शिवराम,रमेश लोधी,अंशु रावत,मधुसूदन यादव,देवेंद्र प्रताप,नमन मिश्रा,अनूप शर्मा , शिवराम,डॉ राजाशंकर,मंगल लोधी,मुनेश्वर , राजू,अमन,सुशील पाल,मिश्री लाल लोधी,गुड्डू सिंह,रामगुलाम रावत,फूलचंद्र भारती एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post a Comment