योगी सरकार भ्रष्टाचार पर फेल मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल भरकर एपीओ व प्रधान मालामाल हो रहे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

योगी सरकार भ्रष्टाचार पर फेल मनरेगा में फर्जी मास्टर रोल भरकर एपीओ व प्रधान मालामाल हो रहे


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख दावे कर रहे लेकिन भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा ऊतर प्रदेश के बलरामपुर के विकास खंड गैसड़ी व विकास खंड पचपेड़वा में फर्जी अटेंडेंस लगाकर भर रहा जा रहा मास्टर रोल।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार को लगातार प्रयास कर रही है।

मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर कब लगेगी अंकुश ऐसे फर्जी तरीके से हाजिरी भरकर मनरेगा से निकाला जायेगा पैसा।

मनरेगा में भ्रष्टाचार रोके कैसे जब एपीओ पंचायत सचिव व प्रधान कि हो मिलीं भगत।लाखों रुपए निकाला जाता है मनरेगा से फर्जी हाजिरी भरकर उ सब उसके बाद जिम्मेदार अंजान बने नज़र आ रहे हैं।

विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम पंचायत सेमरहाना ग्राम पंचायत परस रामपुर ग्राम पंचायत बेलबहरिया व विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत मटेहना व अन्य ग्राम पंचायतों का ताजा मामला।

No comments