डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल , नकलविहीन रूप से संपन्न हुआ
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
कराए जाने हेतु प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र भगवती आदर्श इंटर कॉलेज, एमएमपीपी इंटर कॉलेज , डीएवी इंटर कॉलेज , एमएलके पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया। डीएम एवं एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा संचालित हो रही हैं।
इस दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्त परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कक्ष की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सघन एवं निरंतर निगरानी रखी जा रही हैं।
Post a Comment