ADO पंचायत के कार्य से नाराज होकर प्रधान संघ ने सौंपा सदर विधायक को ज्ञापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ADO पंचायत के कार्य से नाराज होकर प्रधान संघ ने सौंपा सदर विधायक को ज्ञापन

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर ADO पंचायत के कार्य से  नाराज होकर प्रधान संघ ने सौंपा सदर विधायक को ज्ञापन आपको बता दें कि ग्राम प्रधानों ने सदर विधायक पलटूराम को ज्ञापन सौंपा कर कहा कि ADO पंचायत की कार्यशैली प्रधानों के प्रति ठीक नहीं है उनके द्वारा विभिन्न तरीकों से हमारा शोषण किया जा रहा है ग्राम प्रधानों को जांच के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है एवं ADO पंचायत द्वारा अवैध वसूली  की जा रही है इस दौरान जिला अध्यक्ष गुलजारी लाल शुक्ला शशिकांत त्रिपाठी अशोक महेश मिश्रा महेश सिंह अनूप पांडे पुनीत यादव नज़ीर हुसैन सुरेंद्र मिश्रा नरेंद्र प्रताप सिंह शांति भूषण शुक्ला कमलेश गुप्ता प्रदीप कश्यप दशरथ लाल गुप्ता अंसारी फैसल हुसैन सहित सैकड़ो की संख्या में प्रधान उपस्थित थे

No comments