महिलाओं ने शुरू किया 24 घंटे हरि कीर्तन क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
संतकबीरनगरः बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत समन्था के राजस्व गांव बभनी बेलवा सेंगर चौराहे पर महिलाओं के द्वारा किया जा रहा अखंड हरि कीर्तन रामायण पाठ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। महिला मंडली के द्वारा बेलवा सेगर चौराहे पर गंगा विष्णु पान्डेय के दरवाजे पर हो रहे अखंड हरि कीर्तन रामायण पाठ को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महिला रामायण मंडली में सत्यभामा पान्डेय , मीरा सिंह, कुमुद पान्डेय, गुरु माता जी, सरोज जायसवाल , कमला सिंह, मधुसिह, मिथिलेश पान्डेय, लक्ष्मी , पूनम कुमारी, रेनू , आकांक्षा कुमारी आदि ने अपनी मृदुल आवाज से हरि कीर्तन रामायण गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। सत्यभामा पान्डेय ने बताया कि हम महिलाओं ने ठान लिया है कि हम किसी से कम नहीं 24 घंटे तक हरि कीर्तन अखंड रामायण पाठ को पूरा करने का संकल्प लिया है जिससे क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहें इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग हरि कीर्तन पाठ कर रहे हैं । महिलाओं के इस कार्य को देखकर क्षेत्र में चर्चा तेज हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं । शुक्रवार से शुरू हुआ शनिवार को होगा समापन।
Post a Comment