जुलूस ए मोहम्मदी को बेहतर बनाने के लिए कुछ कड़े फ़ैसले ज़रूरी
मरकज़ी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी के सदर के आवास पर आयोजित हुई एक आवश्यक बैठक।
अयाज अहमद
सीतापुर, उत्तर प्रदेश मरकज़ी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी के पदाधिकारियों ने शहर की तमाम अंजुमनों के साथ एक बैठक की। जिसमें ये तय हुआ कि जुलूस में बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबन्ध रहेगा। हालांकि मरकज़ी कमेटी ने अंजुमनों की भावनाओं का ख्याल करते हुए छोटा हाथी पर दो साउंड रखने की छूट दी है, लेकिन साथ ही जुलूस में गाड़ियों पर न बैठकर पैदल चलने की शर्त भी रखी है। मरकज़ी कमेटी के सदर हाजी मुजीब अहमद के आवास पर आयोजित बैठक में जुलूस को और बेहतर बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
सदर हाजी मुजीब अहमद ने कहा कि जुलूस को बेहतर बनाने के लिए कुछ कड़े फ़ैसले लिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अंजुमनों से अपील की है कि सभी लोग अपनी ज़िम्मेदारी को समझें और जुलूस में पैदल शामिल हों। जनरल सेक्रेटरी इक़बाल अहमद ने कहा कि मरकज़ी कमेटी के पदाधिकारी भी अंजुमनों के लोगों को समझायें, जिससे कि आने वाले वक़्त में लोगों को एक बेहतर जुलूस देखने को मिले। इस दौरान अकील अंकल, सरताज खां, क़य्यूम अंसारी, शमीम बेग, मो. नबी मोल्हे, कोषाध्यक्ष मसूद आलम, मीडिया प्रभारी अयाज़ अहमद, कारी सलाहउद्दीन, आफताब इक़बाल, एहराज बेग, निहाल, नूरुल खां, कारी असद, पप्पू अंसारी, आफताब अंसारी, मो. सलीम अड्डू, ज़ीशान मिर्ज़ा, मुन्ना राइन, अकील अंसारी, मुमताज़ गाज़ी और शाहनवाज़ अंसारी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment