राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ

 


संत कबीर नगर उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री रमेश प्रसाद सचिव जिला एथलेटिक्स संघ तथा डा0 श्री सच्चे लाल निषाद प्रधानाचार्य, राजकीय आश्रम पद्यति बालिका इण्टर कालेज चकदही संतकबीरनगर द्वारा किया गया। श्री मनोज यादव प्रशिक्षक खेलों इण्डिया तथा श्री विमलेश धु्रव प्रशिक्षक हैण्डबाल द्वारा अतिथियो को बैच एवं बुके देकर स्वागत किये। उसके उपरान्त 100 मी0 बालक दौड को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।  जनपद के 150 बालक/बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि 100 मी0 दौड प्रथम अभय, सुमन, द्वितीय स्थान पर तबरेेज, कुशलावती यादव तथा तृतीय स्थान पर राजन एव रेनू ने प्राप्त किया। 200 मी0 दौड में प्रथम अमरजीत यादव, निशा, द्वितीय सुशील,सुन्दरी तृतीय स्थान पर तरनजीत अंशिकाने प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मी0 दौड में प्रथम स्थान विकास कुमार, मानसी, द्वितीय स्थान पर शशि नेहा तथा तृतीय स्थान पर शनि यादव अंशिका राय ने प्राप्त किया। 800 मी0 दौड में प्रथम स्थान पर दिनेश यादव, रजनी,द्वितीय स्थान पर आलोक यादव, रोशनी तथा तृतीय स्थान पर संजय एव सृष्टिी ने प्राप्त किया।1500 मी0 दौड प्रथम अतुल प्रिया सिंह, द्वितीय राजकुमार, समृद्धि एव  तृतीय स्थान पर निहाल, वंशिका ने प्राप्त किया। 3000 मी0 दौड में प्रथम अनीस, मानसी, द्वितीय स्थान पर सत्यम, अंकिता तृतीय विनय,प्रिया ने प्राप्त किया। लंग जम्प में प्रथम स्थान पर राघवेन्द्र, सृष्टि, द्वितीय अमन, तनूू एव तृतीय स्थान पर बरकत अली एव परी ने प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में श्री दिपक यादव, श्री संदीप कुमार, श्री अनुज श्री मनोज यादव, खेलों इण्डिया प्रशिक्षक, श्री यादवेन्द्र यादव, मानदेय कुश्ती प्रशिक्षक, श्री विमलेश धु्रव मानदेय हैण्डबाल प्रशिक्षक, श्री राज सिंह, श्री संदीप यादव, श्री अनुज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस अवसर पर श्रीमती कंचन शुक्ला सहायक (व्यायाम शिक्षिका), अनूप पाण्डेय जिला समन्वयक दिव्यांग जन बस्ती, जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव श्री चन्द्रबली यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

No comments