कर्जदारों से परेशान युवा व्यवसाई ने पत्नी सहित नहर में छलांग लगाई,युवक का शव बरामद,पत्नी की तलाश जारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कर्जदारों से परेशान युवा व्यवसाई ने पत्नी सहित नहर में छलांग लगाई,युवक का शव बरामद,पत्नी की तलाश जारी

 


सहारनपुर कर्जदारों के बेतहाशा कर्ज़ ने एक युवा व्यवसाई की असमय जान ले ली,किशनपुरा निवासी 32 वर्षीय सौरभ बब्बर जहां समाजसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ चढ़कर हिस्सा लेते थे वहीं सौम्य स्वभाव की वजह से युवाओं और समाज मे भी काफ़ी लोकप्रिय थे,बताया गया है कि उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और उसका कर्ज़ और ब्याज चुकाते परेशान हो चुके थे,कल सौरभ अपनी पत्नी के साथ बहादराबाद नहर में कूद गए,सौरभ का शव बरामद हो गया है पत्नी की तलाश जारी है,आत्महत्या से पहले सौरभ ने सुसाइड नोट भी लिखा है जो बरामद कर लिया गया है।


No comments