संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा 12-13 अगस्त, 2024 आयोजित दो दिवसीय कथक कार्यशाला का आज समापन हुआ
लखनऊ भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा 12-13 अगस्त, 2024 आयोजित दो दिवसीय कथक कार्यशाला का आज समापन हुआ।
इस कार्यशाला के लिए विश्व प्रसिद्ध जयपुर घराने के प्रतिनिधि कलाकार पंडित राजेन्द्र गंगानी को प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया गया।
यह कार्यशाला प्रोफ डॉ मांडवी सिंह की परिकल्पना से नृत्य विभाग अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र दत्त वाजपेयी के द्वारा एवं डॉ रुचि खरे के द्वारा आयोजित एवं संचालित की गई।
दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान सीखी गई बंदिशें का मंचन किया गया । जिसमें तीनताल की जयपुर घराने की पारंपरिक बंदिशों का प्रस्तुतीकरण किया गया इसके अतिरिक्त भाव पक्ष में कवित्त तथा गणेश वंदना की प्रस्तुति भी की गई।
विगत कुछ समय से विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया के निर्देश के क्रम में कई कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें यह कार्यशाला अपने आप में एक उपलब्धि है तथा इसमें पाठ्यक्रम में सम्मिलित बोल बंदिशों को पंडित राजेंद्र गंगानी द्वारा सिखाया गया।
Post a Comment