जाति निवास प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही का आरोप
जिस लेखपाल के खिलाफ़ आरोप उसी को सौंपी गई जांच
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किया शिकायत
मेंहदावाल/संतकबीरनगर स्थानीय तहसील अंतर्गत
छितरापार निवासी संगीता पुत्री दयाराम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि जाति प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या 24186003005090 आवेदन किया गया जिसमें हल्का लेखपाल द्वारा प्रार्थिनी के अभिभावक से फोन पर रुपए की मांग की जा रही है। न मिलने आवेदन को निरस्त कर दिया गया और कहा गया कि बिना रुपए के हम जाति आय निवास का रिपोर्ट नहीं लगाते।प्रार्थनी द्वारा रुपया न देने की स्तिथ में जहां जाना हो चले जाओ हमारा कुछ नहीं हो सकता है।संगीता ने सम्पूर्ण समाधान प्रभारी को गंभीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल छितरापार पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
Post a Comment