सीएमओ ने बाढ़ पीड़ितों के बीच दवा का वितरण किया
संवाददाता मोहम्मद सलमान
बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी में उतरौला रोड पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु आवश्यक औषधीय का वितरण किया एवं बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य संबंधी होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक भी किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बाजार के खुले में बिकने वाले कटे हुए फल और खाद्य पदार्थों को खाने से बचें, फल व सब्जियों को साफ पानी से अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल करें। व्यक्तिगत साफ सफाई और स्वच्छता अपनाएं। बारिश में भीगने से बचें। बारिश में भीग जाने पर शरीर को अच्छी तरह से पोंछकर सूखे कपड़े पहने । घर के अंदर मक्खी, मच्छर ,कॉकरोच आदि के प्रवेश को रोकने के लिए उचित साधन अपनाएं।पानी की निकासी की उचित व्यवस्था बनाएं ।बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज संजय कुमार, डॉ जावेद अख्तर,सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment