योगी सरकार में लोहरसन सीएचसी रामभरोसे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

योगी सरकार में लोहरसन सीएचसी रामभरोसे

 रिपोर्ट आकाश सिंघम लखनऊ 

बहुत जल्द एक नया खुलासा मिडिया के कैमरे से उठेगा पर्दा 



संतकबीर नगर की लोहरसन सीएचसी रामभरोसे

- स्वास्थ्य केंद्र में है सुविधा फिर भी लिख रहे बाहर की दवाएं और जांच



- आठ - आठ साल से जमे हैं ETC स्टाफ, कर रहे मनमानी




संतकबीर नगर वर्ष 2022 में दूसरी बार प्रदेश में योगी सरकार का गठन हुआ तो स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने वाले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस विभाग को बदलने की ठान ली। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि की व्यवस्था और चिकित्सकों व स्टाफ की मनमानी पर अंकुश भी लगाया  लेकिन, उनकी इस कवायद का जिले की लोहरसन सीएचसी पर कोई असर नहीं दिख रहा है। सूत्र ने बताया ETC नर्स स्टार लगभग 6 -8 साल से अंगद की तरह पांव जमकर बैठे हुए लेकिन सूत्र  ने बताया सरकारी रमावपुर में पोस्ट- एक डाक्टर साहब आखिर क्यों मेहरबान ,CSC लोहरसन ETC स्टाप पर स्पोर्ट्स पाने हौसले बुलंद हैं जिले जिम्मेदारी अधिकारी मौन है 

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश नहीं जिम्मेदार अधिकारी सरकार के लाख दावे फेल

 स्थानांतरण नहीं किया गया और गर्भवाती महिलाओं आदि मरीजों की दवा बाहर और टीवी के मरीजों कुछ दवा बाहर से लिखा जा रहा


दवा बाहर मेडिकल स्टोर से सूत्र ने सेटिंग से मरीजों की जेब ढीले कराने में लगें हुए हैं और निजी जांच लिखने की सख्त मनाही के बावजूद यहां के चिकित्सक अधिकारी के रहाम से स्टाफ धड़ल्ले से यह कारनामा अंजाम दे रहे हैं।

No comments