थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त निरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/ वारण्टीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में –
थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 134/2023 धारा 419/420/467/468/471/504/506/120बी भादवि वनाम नितेश शुक्ला पुत्र श्री राजकुमार शुक्ला निवासी 314/2 एनएलसी किदवईनगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर वर्तमान नियुक्ति मैनेजर पंजाब नेशनल बैक इन्देमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 38 वर्ष 01 नफर वांछित को गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार वांछित:-*
1- नितेश शुक्ला पुत्र श्री राजकुमार शुक्ला निवासी 314/2 एनएलसी किदवईनगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष
Post a Comment