85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

 


संत कबीर नगर  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि मेंहदावल के लिए 51 मतदाताओं के सापेक्ष 06 मतदान टीम, खलीलाबाद के 51 मतदाता के सापेक्ष 04 मतदान टीम तथा धनघटा के लिए 60 मतदाताओं के सापेक्ष 04 मतदान टीम लगाई गयी है। प्रत्येक टीम में मतदान कराने के लिए 02 कर्मचारी, 01 माइक्रो  आवजर्वर, 02 सुरक्षा कर्मी तथा 01 वीडियोंग्राफर लगाया गया है। इस प्रकार 14 मतदान टीम में कुल 84 कर्मचारी/सुरक्षाकर्मी/वीडियोंग्राफर लगाये गये है। समस्त पार्टियों को मतदाता सूची, रूट चार्ट स्टेशनरी, मोहर आदि उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो आज दिनांक 20 मई 2024 को मतदान करने से वंचित रह जाएंगे उन्हें पोलिंग पार्टियों द्वारा दिनांक 22 मई 2024 को घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।


No comments