डा हरिराम चौधरी हायर सेकंडरी स्कूल में हर बाषिक समारोह का आयोजन किया बच्चों कों किया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डा हरिराम चौधरी हायर सेकंडरी स्कूल में हर बाषिक समारोह का आयोजन किया बच्चों कों किया सम्मानित

 


 संतकबीरनगर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन टापर छात्रों को किया गया सम्मानित, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला योगेश कुमार चौधरी को विद्यालय परिवार के तरफ़ से मिला साइकिल  अन्य बच्चों को अलग अलग पुरस्कार से नवाजा गया। बेलहर क्षेत्र ग्राम पंचायत औरहियां मंझरिया के राजस्व गांव मदरहा में संचालित हरिराम चौधरी हायर सेकंडरी स्कूल में  बाषिक समारोह का आयोजन किया कक्षा तीन में पढ़ने वाला छात्र योगेश कुमार चौधरी ग्राम मदरहा को साइकिल पुरस्कार विद्यालय परिवार के तरफ़ से दिया गया और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की गई और  अन्य कक्षा में जो छात्र अच्छे अंक प्राप्त किए थे उन्हें भी अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा गया इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ,ग्राम प्रधान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments