न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने आपरेशन बिजय
ऑपरेशन- विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जो 2011 से अपनी विशेष कार्य योजना के तहत समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हित में निर्णायक बदलाव एवं सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु लगातार कार्य कर रहा है, जिसके समाज हितार्थ कार्यों से प्रभावित होकर देश के कई महामहिमों एवं देश के कई अति विशिष्ट हस्तियों ने ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह (आई.पी.) को पत्र भेज कर ऑपरेशन विजय की कार्य योजना पर किए जा रहे कार्यों की सराहाना की है। परंतु इतने लंबे संघर्ष में देश व समाज हित में निर्णायक बदलाव ना हो पाने पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने देशवासियों के नाम लिखित पत्र में भगत की वास्तविक स्थिति को अवगत कराते हुए देश के कुछ चुने हुए हजार से 15 लोगों द्वारा देश गुलामी की दिशा में किया जा रहे कार्यों में लगभग 75% उनकी देश गुलामी वाली प्रक्रिया को सफल बताते हुए अब एक निर्णायक संघर्ष कर देश को देश के ही शातिर लोगों की गुलामी से बढ़ाने हेतु निर्णायक संघर्ष के संकेत दिए हैं जिसमें उन्होंने संपूर्ण देशवासियों से सहयोग मांगा है, उन्होंने देशवासियों के नाम जारी पत्र में लिखा है,
Post a Comment