सर्व धर्म रोजा इफ्तार का आयोजन
कानपुर, रमजान माह मुबारक के महीने पर जगह-जगह रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है रमजान मुबारक महीना इबादत, गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए पहचाना जाता है ऐसे तो तमाम लोग गरीबों की मदद करते हैं लेकिन रमजान के महीने में एक नेकी पर 70 गुना का सवाब मिलता है इसकी वजह से मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे की मदद करते हैं सर्किट हाउस आरा लाइन चौरा बांग्ला नंबर 16 रिवर बैंक स्कूल पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा उपाध्यक्ष सिंपल सिंह के नेतृत्व में सर्व धर्म रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई! महिला सभा उपाध्यक्ष सिंपल सिंह ने कहा कि सभी धर्मो के लोगों का सम्मान है! इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी,उपाध्यक्ष मिंटू यादव, महिला प्रदेश सचिव दीपा यादव , जैनुल आबदीन पार्षद फकर इकबाल,कमलजीत सिंह, मुमताज मंसूरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!
Post a Comment