टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफ़ाइनल मैच गांधी ग्रैम को हराकर ईएग्लेट ने फाइनल में प्रवेश किया
कानपुर, पीयूष अग्रवाल अध्यक्ष गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब द्वाराआयोजित राजेश अग्रवाल मेमोरियल (पूर्व कोषाध्यक्ष केसीए व गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के पूर्व सचिव )क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफ़ाइनल मैच मे गांधी ग्राम को हरा कर एग्लिट ने फाइनल में प्रवेश किया lएग्लिट क्लब ने आज o४/o४/२४ को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर दक्षिण क्रिकेट ग्राउंड में१७२ का लक्ष्य दिया गांधी ग्राम ने लक्ष्य का पीछा करते हुआ १४३ रन सिमट गई और ईएग्लेट ने फाइनल में प्रवेश किया मैन ऑफ़ द मैच गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के सचिव आयुष अग्रवाल ने हसन रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिया दिया जिन्होंने ४८ रन बनाए व २ विकेट भी लिए।इस मौक़े पर केसीए अध्यक्ष एस ऐन सिंह अनिल रावत,राजेश सिंह,स्क्रूर मोहम्मद क़ासिम अंपायर अनुराग राठौर व तरुण कपूर।
Post a Comment