सपा युवजन सभा ने विधानसभा कमेटी घोषित की - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा युवजन सभा ने विधानसभा कमेटी घोषित की

 


कानपुर, समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया बैठक के दौरान युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने आर्य नगर विधानसभा से पुण्य जैन,गोविंद नगर से सत्यम पाण्डेय,छावनी से रिहान,सीसामऊ से मो,फरहान,किदवई नगर से आदर्श सविता को विधानसभा अध्यक्ष बनाया और गठबंधन प्रत्याशी के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लगवाने के निर्देश दिए। गोविंद नगर विधानसभा से सत्यम पाण्डेय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के लिए काफी समय से जुड़ा हुआ हूं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवा सोच सकते हैं युवा उनके साथ है लोकसभा चुनाव गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से दिल्ली पहुंचने का काम करूंगा! भानु प्रताप सिंह,नीरज गुप्ता,दीपक यादव,कृपाशंकर यादव आदि रहे!



No comments