व्यापारियों के उत्पीड़न नक़द राशि सीमा 50 हज़ार से एक लाख रुपए करने के लिए ज्ञापन
कानपुर, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में द्वितीय चरण में पुलिस कमिश्नर को अनुरोध पैट्रेल देने के बाद चेकिंग के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न एवं नक़द राशि सीमा को 50 हज़ार से बढ़ा के एक लाख करने के लिए ज़िलाधिकारी कार्यालय में ज़िलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम 6 को ज्ञापन दिया गया!मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने ज़िलाधिकारी प्रतिनिधि को पीढ़ा बताई कि खुदरा,छोटे लघु,माइक्रो एवं एमएसएमई उद्योग से संबंधित व्यापारी भयवश ख़रीद बिक्री से बच रहे हैं
हमारी अर्थ व्यवस्था देहात एवं कृषि आधारित है और इस राशि सीमा से 70 % तक व्यापारिक गतिविधियों ठप्प है ।अमूमन सत्तर अस्सी हज़ार की ख़रीद बिक्री बेहद मामूली और आम लघु खुदरा व्यापारी के यहाँ का आम लेनदेन है।अगर नक़द राशि सीमा एक लाख कर दी जाती है तो आम व्यापारी को बहुत राहत मिलेगी क्योकि आसपास के व्यापारी ना के बराबर ख़रीद बिक्री के लिए आ रहे हैं ।व्यापार मंडल ने गुहार की कि अगर यही हालात रहे तो मई माह तक अर्थ व्यवस्था की बेहद भयावह स्थिति हो जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में सिद्धार्थ काशीवार,आनंद गुप्ता,अजय प्रकाश तिवारी,नरेश कठेरिया ,सनमदीप सिंह,अजय जयसवाल आनंदी,सुमित कुमार,मयूर जयसवाल,विकास कुमार,रुद्र सोनकर,शुभम श्रीवास,बटेश्वर गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,विशाल भटनागर आदि उपस्थित रहे !
Post a Comment