ईदगाह चांदमारी कैंट में ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराने वालों का सम्मान
महबूब आलम खान को ईदगाह कमेटी ने बनाया नायाब जनरल सेक्रेटरी
कानपुर, ईदगाह चांदमारी कैंट के पदाधिकारी द्वारा ओमपूरव जामा मस्जिद में ईद की नमाज सकुशल संपन्न होने पर पदाधिकारी द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईदगाह में नमाज बड़े अच्छे अंदाज में संपन्न कराई गई जिसमें सहयोग करने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया गया और पदाधिकारी का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने की जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी फसी अनवर ने बताया कि ईदगाह की व्यवस्था और अच्छी किए जाने के लिए कमेटी के लोगों ने यह निर्णय लिया कि ईदगाह के विभिन्न मुद्दों को लेकर हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले समाजसेवी महबूब आलम खान साहब को कमेटी में नायाब जनरल सेक्रेटरी पद पर मनोनीत किया जाए साथ ही जाजमऊ निवासी अनवर हुसैन साहब को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाए जिसको अमली जामा पहनाते हुए इस की घोषणा ईदगाह में नमाज से पूर्व की जा चुकी थी आज उनकी गुलपोशी कर सम्मान एवं स्वागत किया गया साथ ही सभी पदाधिकारी को माला पहनकर सम्मानित किया गया । ईदगाह में सहयोग करने वाले नफीस अहमद परेड आफताब आलम हम्माद आलम का भी गुलपोशी कर स्वागत किया गया मौके पर मुख्य रूप से ईदगाह के नायाब इमाम/ नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी मौलाना अली शेर खान अजहरी जरनल सेक्रेटरी फसी अनवर कोषाध्यक्ष नूर मोहम्मद बाबू मोहम्मद सरताज सहित आदि मौजूद रहे!
Post a Comment