स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान दिवस 25 मई को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान दिवस 25 मई को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक

 


संत कबीर नगर  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में "व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप)" SVEEP (Systematic Voter's Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड मेंहदावल के जिन बूधो पर 40 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुये थे उन बूथो के मतदाताओं को जागरुक किये जाने हेतु राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुर, खलीलाबाद एवं राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली, संत कबीर नगर में मतदान जागरूकता अभियान के तहत रंगोली कार्यक्रम मनाया गया तथा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों द्वारा विकास खण्ड- खलीलाबाद के जी0पी0एस0 बालिका इण्टर कालेज, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में क्षेत्रीय लोक संगीत के माध्यम से मतदाता जागरुकता सम्बन्धी प्रचार प्रसार किया गया तथा ग्रामीणों को दिनांक 25 मई, 2024 को उनके मत के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया तथा लोकतंत्र में उनकी सहभागिता के महत्व के बारे बताया गया।


No comments