जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने (ए.एम.एफ. व्यवस्था) के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामाय निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने (ए.एम.एफ. व्यवस्था) के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी नेे जनपद के तीनों विधानसभा अन्तर्गत कुल 1437 बूथों पर समस्त आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करा लिये जाने की जानकारी विधानसभावार सम्बंधित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में ए0एम0एफ0 से जुड़ी सभी व्यवस्थायें/सुविधाओं को प्रत्येक दशा में आपसी समन्वयता बना कर आगामी 30 अप्रैल 2024 तक पूर्ण कराते हुए रिपोर्ट से अवगत कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराना जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, साइनेज, शौचालय(महिला/पुरूष) बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, सभी पोलिंग पार्टियों/मतदान कर्मियों व सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर ठहरने की व्यवस्था, खान, पान, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय आदि सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने आवश्यकता के सापेक्ष वाहनों की उपलब्धता के बारे में भी ए0आर0टी0ओ0 से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने निर्वाचन में पुलिस बल डिप्लायमेन्ट, रूट चार्ट, आदि के बारे में आयोग की मंशा के अनुसार की गयी तैयारियों को बताते हुए कहा कि सभी उप जिलाधिकारीगण एवं पुलिस विभाग से सम्बंधित अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आगामी 03 तीन दिनों के अन्दर रूट चार्ट तैयार कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन-जिन बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जानी है वहा पर प्रत्येक दशा में 03 दिन पहले अनिवार्य रूप से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्हांेने सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवशेष रह गये सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, वायरिंग, पंखा आदि व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अन्तिम रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनधटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप/ई0वी0एम0 प्रभारी लालचन्द, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त प्रभारी अधिकारी/नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment