जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थित में ई0बी0एम0/वी0वी0पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न
संत कबीर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर व समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। प्रथम रेंडमाइजेशन में 2199 बी0यू0, 1849 सी0यू0 एवं 1989 वी0वी0 पैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। बूथों के सापेक्ष बी0यू0 का रेंडमाइजेशन 125 प्रतिशत एवं वीवी पैट 135 प्रतिशत रेण्डमाईज किये गये। प्रथम रेंडमाइजेशन में कुल एफएलसी ओके मशीनों को विधानसभावार रेंडमाइज किया गया। 312-विधानसभा मेंहदावल में कुल बूथ 493, बी0यू0 616, सी0यू0 616 एवं वीवी पैट 665 एवं 313-विधानसभा खलीलाबाद कुल बूथ 508, बी0यू0 635, सी0यू0 635 एवं वीवी पैट 685 तथा 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) कुल बूथ 436, बी0यू0 545, सी0यू0 545 एवं वी0वी0 पैट 588 का रेंडमाइजेशन किया गया। इन्ही संख्या की मशीनों का मतदान के दौरान सम्बंधित विधानसभा में प्रयोग किया जाएगा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा तीनों विधानसभाओं के बारे में राजनैतिक दलों को बताया एवं एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि रेंडमाइजेशन से एफएलसी तीनों विधानसभाओं में बंट जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन 11 मई 2024 को किया जाएगा इस अवसर पर जिला मंत्री भाजपा हैप्पी राय, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि कॉग्रेस पार्टी अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सिराज अहमद खान, जिला पंचायत सदस्य सपा रामजी फौजी, जिला महा सचिव आम आदमी पार्टी ब्रम्हदेव सिंह सैंथवार, पदाधिकारी बसपा, जिला अध्यक्ष अपना दल एस बाबूलाल कन्नौजिया, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल, जिला महा सचिव अपना दल एस संतोष कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनधटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप/ई0वी0एम0 प्रभारी लालचन्द, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment