गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस ट्रक से भिड़ी,चार की मौत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर से दिल्ली जा रही एसी स्लीपर बस ट्रक से भिड़ी,चार की मौत

 


गोरखपुर  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के करीब सवा चार बजे गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक एसी स्लीपर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गोरखपुर की एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 अन्य यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।जहां से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को हैलेट कानपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में सात गोरखपुर, छह देवरिया, पांच संतकबीरनगर और एक-एक बस्ती और कुशीनगर के यात्री हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौसड़ स्थित के एन नेहरा ट्रैवेल से एसी स्लीपर बस सोमवार रात करीब नौ बजे 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास भोर में करीब 4:15 बजे बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों से सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान कर घरवालों को सूचित किया।
मरने वालों में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार हनुमंत नगर कालोनी निवासी हेमंत कुमार श्रीवास्तव की बेटी प्रियांशी उर्फ अदिति श्रीवास्तव है। इनके अलावा बाराबंकी थाना क्षेत्र के सुबेहा हुसैनाबाद निवासी बस चालक नीलकंठ (32) और उसके पुत्र मनीष (8) की भी मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती गोरखपुर-बस्ती मंडल के घायलों की सूची

●विपुल राय (30) पुत्र विनोद राय, मोहल्ला ख्वाजाजी थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर
● ब्रजेश पाण्डेय पुत्र मेवा प्रसाद पांडेय, हर्ष क्लीनिक सोहनजक पचपेड़िया थाना बेलघाट, गोरखपुर

● विकास त्रिपाठी (29) पुत्र बांकेलाल , मैनीपुरम कालोनी, 293एम शाहपुर, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
●कुसुम पांडेय (52) पत्नी वृजेश पांडेय, सोहनावा, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर

● दिलीप कुमार (35) पुत्र शिवबहार, राउठाडी, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर
●अमरनाथ मालवीय (28) पुत्र पीएन दूबे, गोलघर, पीएमजी कालोनी, थाना कैंट, जनपद गोरखपुर

●रवि कुमार (36) पुत्र सुभाष चन्द्र चौहान, ग्राम टिकरीपुर थाना बरहज जिला देवरिया
●रिदिया चौहान (12) पुत्री रवि कुमार चौहान, ग्राम तिवारीपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया

● सुभाष चन्द्र चौहान (60), टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया
.रणवीर चौहान (11) पुत्र रवि कुमार चौहान, टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया

● करन सिंह चौहान (18) पुत्र संजय सिंह चौहान, टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया
● पवन सैनी (31) पुत्र मोती प्रसाद, खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर

●राजपाल चौधरी (32) पुत्र राजाराम चौधरी, ग्राम हाडापार, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर
● शंकरदीन यादव (45) पुत्र श्रीचुम्मन यादव, अलीनगर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

● रामदयाल (31) पुत्र श्री बाबूलाल, खलीलाबाद, जिला संतकबीरनगर
●अम्बकेश्वर कुमार (41) पुत्र अंबेश कुमार पांडेय, निवासी रंजीत चौराहा, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती

●आनंद गुप्ता (24) पुत्र योगेन्द्र गुप्ता, खड्डा, थाना खड्डा, कुशीनगर

*हैलेट कानपुर रेफर किये गये घायल*
●रणविजय सिंह (28) पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम बिजौरा, थाना सिकरीगंज, जिला गोरखपुर
●गौतम चौरसिया (30) पुत्र सियाराम चौरसिया, बरईटोला, थाना खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर
●मनोरमा चौहान पत्नी सुभाष चंद्र चौहान, तिवारीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया

No comments