नेपाल यात्रा के दौरान काठमांडू में प्रधानमंत्री नेपाल के नाम दिए पत्र व स्मृति चिन्ह से दोनों देशों के संबंधों में आएगी और मजबूती-शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नेपाल यात्रा के दौरान काठमांडू में प्रधानमंत्री नेपाल के नाम दिए पत्र व स्मृति चिन्ह से दोनों देशों के संबंधों में आएगी और मजबूती-शिवमंगल सिंह

 


भारत के कई राज्यों में मजबूती से खड़े व 2011 से सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बदलाव हेतु संघर्षरत "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग की समाज हितार्थ कार्य योजना को पड़ोसी देश नेपाल सहित सार्क देशों में भी शुरू करने के उद्देश्य से ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के संयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) ने होली के पावन पर्व पर सीतापुर स्थित नीमसार मिश्रिख परिक्रमा कर, नेपाल की सात दिवसीय यात्रा शुरू की, जिसके तहत वह नेपाल के कई प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए, नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे, जहां उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" जी के नाम पत्र व ऑपरेशन विजय स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट करने हेतु, प्रधानमंत्री नेपाल कार्यालय पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नेपाल कार्यालय के अधिकारियों ने ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह एवं ऑपरेशन विजय उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" जी के बाहर होने पर उनसे बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नेपाल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी को ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह ने पत्र व ऑपरेशन विजय स्मृति चिन्ह भेंट किया।

    प्रधानमंत्री नेपाल कार्यालय पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करने के बाद ऑपरेशन विजय सुप्रीमों नेपाल सहित सार्क देशों के प्रतिनिधियों से मिलने काठमांडू स्थित सार्क कार्यालय पहुंचे, जहां कई सार्क देशों के प्रतिनिधियों के साथ भेंट की।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने कहा कि सार्क गैर राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ भेंट करने एवं नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" जी के नाम पत्र व दिए गए स्मृति चिन्ह से दोनों देशों सहित सार्क देशों के संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी।


     

No comments