ऑपरेशन विजय कार्यालय में बढ़ती पीड़ितों की संख्या दर्शाती, सरकारी तंत्र नहीं निभा रहा विधिवत अपनी जिम्मेदारी- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय कार्यालय में बढ़ती पीड़ितों की संख्या दर्शाती, सरकारी तंत्र नहीं निभा रहा विधिवत अपनी जिम्मेदारी- शिवमंगल सिंह


 कानपुर वर्तमान समय में जहां आम जनता के लिए बड़ी-बड़ी तनख्वाह एवं बड़ी-बड़ी सुविधा लेकर काम करने हेतु नियुक्त किए गए सरकारी अधिकारी, कर्मचारी एवं सरकारी संस्थान अपनी विधवत जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं, जिस कारण जहां देखो वहां पीड़ितों की लाइन लगी हुई है, इसी को गंभीरता से लेते हुए 2011 में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की स्थापना कर जहां सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया, वहीं सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने का भी एक विशेष अभियान शुरू किया गया, जिस अभियान के तहत ऑपरेशन विजय ने सर्व समाज के पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों के लिए शनिवार एवं रविवार अपने कार्यालय को 24 घंटे खुला रखा है, जिसमें भारी संख्या में ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के बल्कि पूरे देश से लोग पहुंचते हैं।उसी क्रम में शनिवार 10 फरवरी व रविवार 11 फरवरी को दर्जनों पीड़ित पहुंचे। जिनकी समस्याओं के समाधान हेतु ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पदाधिकारियों एवं स्वयं ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने मामलों को समझते हुए उन पर उपयुक्त कार्रवाई हेतु कदम उठाए।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी एवं मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय कार्यालय में पहुंचे दर्जनों पीड़ितों की समस्याओं के अनुसार जिस समस्या पर जो कार्रवाई होनी आवश्यक थी, कार्यालय द्वारा की गई, उनमें से एक मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आया जहां विश्वकर्मा परिवार का एक इकलौता बेटा हत्या का शिकार हुआ व पुलिस हत्या आरोपियों की राजनीतिक क्षेत्र के बड़े लोगों से संबंध होने के कारण मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वीके सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। जिस पर ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे सभी पीड़ितों एवं न्याय से वंचितों ने न्याय मिलने की उम्मीद जताई।


No comments