जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न, "अजय" अध्यक्ष, "शक्ति" बने महामंत्री
संतकबीरनगर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित आशीर्वाद होटल में सम्पन्न हुई। जिले में प्रेस क्लब भवन स्थापना के साथ पत्रकारों के हितों पर व्यापक चर्चा के बाद संगठन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए जिसमे सत्यमेव टाइम्स के संपादक अजय श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया जबकि महामंत्री पद पर शक्ति श्रीवास्तव चुने गए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप मिश्र, उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेश रावत, विजय गुप्ता, मिथलेश धुरिया मनोनीत किए गए। मंत्री पद पर सदर आलम, अमित मिश्र, अनूप मिश्र, संयुक्त मंत्री पद हेतु शिवम श्रीवास्तव, संगठन मंत्री पद पर केदारनाथ दूबे, कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार नीरज त्रिपाठी, लेखा परीक्षक पद पर विजय मिश्र, कार्यसमिति सदस्यों के रूप में दिलीप उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, मोहन राजभर, धर्मेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद रितेश उपाध्याय, मेंहदावल तहसील अध्यक्ष राजकुमार गौतम, धनघटा तहसील अध्यक्ष रवि कुमार प्रजापति, तहसील महामंत्री गणेश चौरसिया, विधि सलाहकार राकेश दिवेदी, मीडिया प्रभारी पद पर राजेश्वर प्रसाद निर्वाचित हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अजय श्रीवास्तव ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि पत्रकारों का हित ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा, साथ ही जनपद में प्रेस क्लब भवन स्थापना के लिए वो प्रयास करेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की सदस्यता का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, सभी के पहचान पत्र बिना शुल्क लिए ही जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ते वाले सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा/दुर्घटना बीमा संगठन के द्वारा निशुल्क कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी के बेटी के विवाह में संगठन आर्थिक मदद करेगा ही साथ ही साथ विषम परिस्थिति के शिकार साथी को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगा। इस दौरान पंकज गुप्ता, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, साहिल खान, अभिषेक कुमार, गंगेश्वर यादव, अमित अग्रहरी, संजय यादव, विनोद भारद्वाज, हरिओम चौधरी, रितेश श्रीवास्तव, पन्नेलाल यादव, देवीलाल गुप्ता,वारिस अली,सत्येंद्र नागर,वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, हरीश कुमार सिंह, अरुणदेव सिंह, एम ए हासिम और कल्याण कुमार भट्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment