मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन


 संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में  मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके विभाग द्वारा किसानों को जायद सब्जियों के बीज टमाटर, खीरा, चिकनी तरोई, करेला, लौकी पहले आओ पहले आओ के सिद्धांत पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिला खाद वितरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 6 लाख 57000 कुंतल धान का क्रय किया गया है। इस बार बाजार दर अच्छी रही है किसानों का मोटा धान क्रय केंद्रों पर लिया गया है। जनपद के प्रगतिशील कृषक शैलेंद्र राय द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्षो में जिन ग्राम पंचायत को फार्म मशीनरी बैंक अनुदान पर उपलब्ध कराए गए हैं उनका सत्यापन कर लिया जाए जिससे कि वे यंत्र ग्राम पंचायत के किसानों के यहां अनुदानित दर पर किराए पर चलाई जाए। जल निगम विभाग द्वारा पेयजल योजना अंतर्गत पाइपलाइन ने बिछाई जा रही है जिनमें कुछ गांव में ट्रैक्टर इत्यादि द्वारा पाइपलाइन टूटने से परिवहन बाधित हो रहा है जिसका निरीक्षण कर दुरुस्त कराया जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। जनपद के प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन द्वारा प्राकृतिक खेती अंतर्गत सरसों का तेल, भुजिया चावल सब्जियों की खेती को परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत शामिल किया गया है जिन्हें ऑर्गेनिक खेती एवं खाद्य विभाग से पंजीकृत कर एफपीओ के माध्यम से ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग कराए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान पशुओं का बीमा आवश्यक कारण एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत पशुपालन हेतु केसीसी के लिए आवेदन बैंकों में करें।


No comments