सेवानिवृत्ति पर चीफ फार्मेसिस्ट आर एन यादव और एम पी चौधरी का सम्मान एवं विदाई समारोह
सिविल चिकित्सालय को अग्रणी बनाए रखने में सभी का सहयोग - डॉ भारती
लखनऊ, डॉ एस पी एम सिविल चिकित्सालय लखनऊ के वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट आर एन यादव और एम पी चौधरी के आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर चिकित्सालय के सभागार में एक भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निदेशक डॉ सुनील भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
निदेशक डॉक्टर सुनील भारती ने कहा कि चिकित्सालय को अग्रणी बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है, हम सभी मिलकर इस अस्पताल को जन सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि श्री यादव और श्री चौधरी का जनता एवं सह कर्मियों के साथ कुशल व्यवहार प्रेरणादाई रहा है ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव तथा चिकित्सा अधीक्षक डा एस आर सिंह ने दोनो को प्रशासनिक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की ।
डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासकीय नीतियों के अनुसार सभी को स्वास्थ्य प्रदान करने में लगे हैं । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस आर सिंह ने कहा कि हम सभी को मरीज के साथ अच्छा व्यवहार रखकर कार्य करते रहना है । प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एच एन चौधरी ने दोनो चीफ फार्मेसिस्टो के कार्यव्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने दोनो अधिकारियों को अत्यंत मृदुभाषी, सरल स्वभाव, इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ सहयोगी बताते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट एक तकनीकी योग्यताधारक है, ये अपने कार्य से कभी विराट नहीं हो सकता, इसलिए दोनो अधिकारियों को लगातार जनसेवा में अपने को लगाए रखना चाहिए ।
श्री आर एन यादव ने लगभग 40 वर्ष और श्री एम पी चौधरी ने लगभग 28 वर्ष की सरकारी सेवा निर्बाध रूप से पूरी की ।
श्री यादव इसके पूर्व फैजाबाद में लंबे समय तक कार्यरत थे । वे विधानसभा ड्यूटी, मुख्यमंत्री आवास सहित अनेक अति विशिष्ट ड्यूटी का संपादन करते रहे ।
आयोजक शिव जी कुशवाहा, जी सी दुबे, डी एस पांडे ने दोनो अधिकारियों द्वारा सभी फार्मेसिस्टों को सहयोग दिए जाने के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एस के यादव, के जी पांडे, ए एन द्विवेदी, रिटायर्ड चीफ फार्मेसिस्ट ओ पी सिंह, माशूक अहमद सहित अन्य संवर्गों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे । प्रशिक्षु अभिषेक गुप्ता ने काव्यपाठ कर समारोह में चार चांद लगाया । मुख्य रूप से एस एम सिंह, ओ पी पटेल, श्रवण चौधरी, अरविंद वर्मा, पंकज रस्तोगी, पी सी कुमार, अजीत कुमार, रजनीश पांडे, शोएब, कासिम अली, सुमन सिंह, प्रतिमा जायसवाल, अनीता अवस्थी, अलका श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, रविन्द्र यादव, ऑफिस का मिनिस्ट्रियल स्टाफ आदि ने सम्मान किया । समारोह में दोनो अधिकारियों की पत्नी एवं बच्चों का भी सम्मान किया गया ।
Post a Comment