पेंशनर 12 जनवरी को देशभर में ईपीएफओ कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगें - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पेंशनर 12 जनवरी को देशभर में ईपीएफओ कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगें

 


लखनऊ ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली  की एक सभा आज इंडिया गेट पर संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने कहा कि दिल्ली में 7 दिसंबर को रामलीला मैदान में विशाल रैली the और 8 से 14 दिसंबर तक जंतर मंतर पर पेंशनरों का अनशन चला ,जो श्रम मंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया,  परंतु अभी तक उनके आश्वासन पर कोई  ठोस कार्यवाही होते नही दिख रही है।पेंशनरों में धीरे-धीरे रोष बढ़ रहा है, अगर न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना डी ए और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग जल्दी पूरी नहीं की गई तो देशभर में पेंशनर सड़कों पर उतरेंगे। इसी क्रम में 12 जनवरी को देशभर के ईपीएफओ कार्यालयों पर  वृद्ध पेंशनर प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन देंगें। 

एन ए सी दिल्ली की सभा में  कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में वृद्ध पेन्शनर उपस्थिति हुए। सभा को राष्ट्रीय  महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत और राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर 12 जनवरी के प्रदर्शन के बाद भी माँगे नही मांगी गई तो 30 जनवरी से जंतर-मंतर पर फिर से क्रमिक अनशन किया जाएगा जो माँगे पूरी होने तक जारी रहेगा।

No comments